भारत ने 28 दिसंबर, 2017 को ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप, जिसे पहले व्हीलर द्वीप कहा जाता था, से स्वदेशी एडवांस्ड एयर डिफेंस (Indigenous Advanced Air Defence) सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किया।
-इस मिसाइल ने चांदीपुर अंतरिम परीक्षण केंद्र से छोड़ी गयी पृथ्वी मिसाइल को लक्षित किया था। बलिस्टिक मिसाइल को धरती के वातावरण के 30 किलोमीटर की ऊंचाई के दायरे में सफलतापूर्वक निशाना बनाकर उसे नष्ट किया.
-यह इंटरसेप्टर 7ण्5 मीटर लंबा एकल चरणीय ठोस रॉकेट है।
-यह मिसाइल कम ऊंचाई वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराने की क्षमता से युक्त है।
-वर्ष 2017 में इस मिसाइल का तीसरा प्रायोगिक परीक्षण था। इसे पहले 11 फरवरी व 1 मार्च, 2017 को इसका परीक्षण किया गया था।