भारत चौथी बार बना अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप चैंपियन

  • भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 3 फरवरी, 2018 को आस्ट्रेलिया को पराजित कर चौथी बार ‘अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप’ का खिताब जीता। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 47.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 216 रन बनाये थे जिसे भारत ने 39वें ओवर में ही केवल दो विकेट खोकर बना लिये।
  • फाइनल मैच न्यूजीलैंड के माउंट मौंगान्यु स्टेडियम में खेला गया।
  • भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने अंडर-19 विश्व कप खिताब चार बार जीता है।
  • इस क्रिकेट विश्व कप में भारत ही एकमात्र ऐसी टीम थी जिसे एक मैच में भी मैच पराजय का सामना नहीं करना पड़ा।
  • फाइनल मैच में भारत के मनोज कालरा ने 101 रन की शतकीय पारी खेली। अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के किसी फाइनल में शतक लगाने वाले कालरा दूसरे खिलाड़ी हैं। पहला खिलाड़ी भारत के ही उन्मुक्त चांद है।
  • मनोज कालरा को फाइनल मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
  • भारत अब तक अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के छह फाइनल में पहुंचा है और चार में वह विजयी रहा। वर्ष 2016 के विश्व कप में उसे वेस्ट इंडीज के हाथों पराजित होना पड़ा था।
  • भारत अंडर-19 विश्व कप चार बार यानी वर्ष 2000, 2008, 2012 व 2018 में जीता है।
  • अंडर-19 विश्व प्रत्येक दो वर्षों पर आयोजित होता है।

स्मरणीय तथ्य

    • भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानः पृथ्वी शाह
    • आस्ट्रेलियन टीम के कप्तानः जैसन संघा
    • भारतीय टीम के कोचः राहुल द्रविड़
    • फाइनल मैच जगहः बे ओवल स्टेडियम, माउंट मौंगान्यु (न्यूजीलैंड)
    • विश्व कप अवधिः 12 जनवरी से 3 फरवरी, 2018
    • आयोजकः आईसीसी
    • पहला अंडर-19 विश्व कपः 1988 (आस्ट्रेलिया)



Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *