भारत का पहला MSE सेंटमेंट इंडेक्स ‘क्राइसिडेक्स’ लॉन्च

    • केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने 3 फरवरी, 2018 को नई दिल्ली में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों (एमएसएमई) के लिए भारत का प्रथम सेंटमेंट इंडेक्स (sentiment index) क्राइसिडेक्स (CriSidEx) लॉन्च किया।
    • यह इंडेक्स सिडबी व क्राइसिल ने संयुक्त रूप से तैयार किया है।
    • क्राइसिडेक्स, 8 मापदंडों के प्रसार पर आधारित समग्र सूचकांक है।
    • यह सूक्ष्म एवं लघु उद्यम व्यवसायों को शून्य से लेकर 200 के बीच के सेंटमेंट पर मापन करता है। इसमें शून्य अत्यंत नकारात्मक का तथा 200 अत्यंत सकारात्मक सेंटमेंट का द्योतक है।
    • पहला इंडेक्सः 3 फरवरी, 2018 को जारी पहला सूचकांक में क्राइसिडेक्स 107 है जो हल्का सकारात्मक संकेतक है। मौजूदा सेंटमेंट अक्टूबर से नवंबर 2017 के बीच के मापन पर आधारित है।
    • प्रथम इंडेक्स मापन हेतु 1100 एमएसएमई का सर्वे किया गया जिनमें 550 विनिर्माण इकाइयां एवं शेष 550 सेवा इकाइयां हैं।
    • इंडेक्स के लाभः इस इंडेक्स के आधार पर मौजूदा तिमाही व अगली तिमाही का सेक्टर विश्लेषण किया जा सकता है। इसी इंडेक्स के आधार पर सरकार आवश्यक नीतिगत परिवर्तन लाएगी ताकि वह सुविधादाता की भूमिका में निरंतर दिखे।



Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *