भारत की प्रथम पॉड टैक्सी परियोजना अपने अंतिम चरण में है।
-इस परियोजना में अमेरिकी सुरक्षा संस्था अमेरिकन सोसायटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स के निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा।
-पर्सनल रैपिड ट्रांजिट के नाम से जाने वाली पॉड टैक्सी स्कीम 4000 करोड़ रुपये की परियोजना है।
-केंद्रीय परिवहन मंत्रलयन के अधीन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पीपीपी की इस परियोजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी की गई है।
-भारत में प्रथम पॉड टैक्सी दिल्ली-गुरुग्राम पॉयलट कॉरीडोर (12-3 किलोमीटर) पर दिल्ली-हरियाणा सीमा से राजीव चौक के बीच चलेगी।
-अप्रैल 2016 में भारत में प्रथम पॉड टैक्सी परियोजना को मंजूरी दी गई थी।