- भारत-आसियान मैत्री की 25वीं वर्षगांठ पर भारत की विदेशी मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने 24 जनवरी, 2018 को नई दिल्ली में ‘भारत-आसियान मैत्री पार्क’ का उद्घाटन किया।
- इस मैत्री पार्क का उद्घाटन दिल्ली के लुटियंस जोन में तुगलक क्रिसेंट में किया गया।
- भारत-आसियान देशों के बीच वार्ता से एक दिन पहले इस पार्क का उद्घाटन किया गया।
- भारतीय विदेश मंत्री के अनुसार ये पार्क भारत के नागरिकों को विशेष रूप से भावी पीढि़यों को आसियान के बारे में जानने के लिए जिज्ञासा पैदा करेगा।
- ज्ञातव्य है कि विश्व के विभिन्न देशों के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए भारत समय-समय पर संस्थानों, पार्क या चौक का नामकरण उस देश की विशिष्टता के आधार पर करता रहा है।
- ब्रिक्स सम्मेलन के आयोजन के पश्चात दिल्ली में ही एक ब्रिक्स पार्क, इजरायल के प्रधानमंत्री की यात्रा के अवसर पर तीन मूर्ति हाइफा चौक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की यात्रा के दौरान पार्क स्ट्रीट का नाम बदलकर बंग बंधू रोड किया गया।