इंडिया रैंकिंग 2020: आईआईटी मद्रास सर्वोच्च स्थान पर

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 11 जून 2020 को विभिन्न श्रेणियों में उच्च शैक्षणिक संस्थानों का पांच विभिन्न व्यापक मानकों पर उनके प्रदर्शन के आधार पर “इंडिया रैंकिंग 2020 ” (India Rankings-2020 for Higher Educational Institutions) जारी किया।

आईआईटी मद्रास इंजीनियरिंग में पहला स्थान बरकरार रखते हुए समग्र रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पर है। विश्वविद्यालयों की सूची में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु प्रथम स्थान पर है। प्रबंधन श्रेणी में आईआईएम, अहमदाबाद शीर्ष पर है और मेडिकल श्रेणी में एम्स लगातार तीन वर्षों से शीर्ष स्थान पर बरकरार है।

महाविद्यालयों में मिरांडा कॉलेज लगातार तीसरे वर्ष प्रथम स्थान पर कायम है। डेंटल श्रेणी में मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, दिल्ली ने प्रथम स्थान हासिल किया। इंडिया रैंकिंग 2020 में डेंटल संस्थानों को पहली बार शामिल किया गया है

यह भारत में उच्च शैक्षणिक संस्थानों की इंडिया रैंकिंग का लगातार पांचवा संस्करण है। वर्ष 2020 में पहले की नौ रैंकिंग के अलावा “डेंटल” श्रेणी को पहली बार शामिल किया गया, जिससे इस साल कुल श्रेणियों / विषय क्षेत्रों की संख्या दस हो गई है।

रैंकिंग ढांचा संस्थानों का पांच व्यापक सामान्य मापदंड समूहों अर्थात् शिक्षण, अध्ययन और संसाधन (टीएलआर), अनुसंधान एवं व्यावसायिक अभ्यास (आरपी), स्नातक छात्रों की संख्या (जीओ), पहुंच एवं समावेशी (ओआई) और धारणा (पीआर) के आधार पर मूल्यांकन करती है। रैंकिंग का निर्धारण इन पाँच व्यापक समूहों में से प्रत्येक के लिए निर्धारित अंकों के आधार पर किया जाता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *