भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 3 दिसंबर 2021 को IFSCA के पहले प्रमुख वित्तीय प्रौद्योगिकी और वैश्विक विचार नेतृत्व कार्यक्रम “इनफिनिटी फोरम 2021″(InFinity Forum 2021) का उद्घाटन किया।
- यह कार्यक्रम 3 और 4 दिसंबर 2021 को भारत सरकार के तत्वावधान में और वर्चुअल मोड में गिफ्ट सिटी तथा ब्लूमबर्ग के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) द्वारा आयोजित किया गया था।
- “इन्फिनिटी फोरम, 2021” के समापन की ओर, आईएफएससीए ने 4 दिसंबर 2021 को फिनटेक हैकाथन “स्प्रिंट04: मार्केट-टेक” (Sprint04: Market-Tech) की शुरूआत की।
- यह हैकाथन पूंजीगत बाजार खंड पर केन्द्रित है और एक नियामक द्वारा समर्थित अपनी तरह का एक है। इसका वर्चुअल आयोजन किया जा रहा है और दुनिया भर के पात्र फिनटेक के लिए खुला है।
- स्प्रिंट04: एनएसई के सहयोग से आईएफएससीए और गिफ्ट सिटी द्वारा मार्केट-टेक की मेजबानी की जाती है। हैकाथन के भागीदार हैं ज़ेरोधा, पीडब्ल्यूसी, चेनफ्लक्स, टैलेंट-स्प्रिंट, आईक्रिएट, आईआईएम-बी (एनएसआरसीईएल), और इन्वेस्ट-इंडिया।
- आईएफएससी में बैंकिंग, बीमा, प्रतिभूतियों और फंड प्रबंधन के क्षेत्र में वित्तीय उत्पादों और वित्तीय सेवाओं में वित्तीय प्रौद्योगिकियों (‘फिनटेक’) की पहल को बढ़ावा देने के लिए, आईएफएससीए ने आई-स्प्रिंट’21 के बैनर के अंतर्गत इन क्षेत्रों में हैकाथन की एक श्रृंखला शुरू की है।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM