केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री हर्षवर्द्धन ने 18 जून, 2020 को भारत का पहला कोविड-19 परीक्षण मोबाइल लैब का उद्घाटन किया।
इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 परीक्षण को सुगम बनाना है।
‘संक्रामक रोग डियाग लैब’ यानी आई-लैब (Infectious Disease Diag Lab: I-LAB) कोविड कमांड रणनीति के तहत जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समर्थित है।
एक दिन में 25 आरटी-पीसीआर तथा 300 एलीसा टेस्ट की क्षमता से यह लैस है।