क्या: प्रोग्रामिंग और डेटा साइन्स में ऑनलाइन बी.एससी डिग्री
कब: 30 जून 2020
किसने: भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान मद्रास
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 30 जून 2020 को प्रोग्रामिंग और डेटा साइन्स में दुनिया की पहले ऑनलाइन बी.एससी डिग्री पाठ्यक्रम (World’s first ever online B.Sc. degree in Programming and Data Science) की वर्चुअल शुरूआत की।
यह पाठ्यक्रम भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान मद्रास द्वारा संचालित किया जा रहा है।
डेटा साइन्स आज के युग का सबसे तेजी से विकसित हो रहा क्षेत्र है, जिसमें 2026 तक करीब एक करोड़ 15 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होने की संभावना है। बड़े पैमाने पर उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए लोग ऑनलाइन प्रणाली को तेजी से अपना रहे हैं। आईआईटी मद्रास के इस ऑनलाइन पाठ्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी दिलचस्पी ले रहे हैं।
पात्रता: इस पाठ्यक्रम में 12वीं कक्षा पास कोई भी ऐसा विद्यार्थी जिसने 10वीं की परीक्षा अंग्रेजी और गणित विषय के साथ पास की हो, आवेदन कर सकता है। स्नातक परीक्षा पास लोग और कामकाजी पेशेवर लोग भी इसमें दाखिला ले सकते हैं। देश में किसी भी संस्थान में नियमित रूप से दाखिला लेकर पढ़ाई कर रहा कोई भी विद्यार्थी डेटा साइन्स पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकता है और पढ़ाई ऑनलाइन पूरी कर सकता है।
शुल्क: इस विषय में प्रशिक्षित पेशेवर विशेषज्ञों की इन दिनों बड़ी मांग है। पात्रता के आधार पर, इच्छुक उम्मीदवारों को एक फॉर्म भरना होगा और क्वालीफायर परीक्षा के लिए 3,000 रुपये का शुल्क देना होगा। । शिक्षार्थियों को 4 सप्ताह में 4 विषयों (गणित, अंग्रेजी, सांख्यिकी और कम्प्यूटेशनल सोच) के पाठ्यक्रम की पहुंच मिलेगी।