यप्थिमा वाट्सोनी-त्रिपुरा में तितली प्रजाति की फिर से खोज

Representative image


वन्यजीव शोधकर्ताओं की एक टीम ने उत्तरी त्रिपुरा जिले के जाम्पुई हिल्स में फुलडुंगसी नामक एक गाँव के पास 61 साल बाद यप्थिमा वाट्सोनी तितली (Ypthima watsoni) को फिर से खोजा है जिसे आमतौर पर लूप्ड थ्री-रिंग ’के नाम से जाना जाता है।

इस प्रजाति की खोज वाइल्ड त्रिपुरा फाउंडेशन के लेपिडोप्टेरा संरक्षण और अनुसंधान विभाग के प्रमुख सुमन भौमिक के साथ संदीप मालाकार और अतानु बोरा ने की है ।

लूप्ड थ्री-रिंग यप्थिमा वाट्सोनी, स्टाइलिन उप-परिवार और निमफालिडाई कीट परिवार से सम्बन्धित है ।

इस लेपिडोप्टेरा को भारत में लगभग 61 वर्षों से नहीं देखा गया है।

इस प्रजाति को अंतिम बार वर्ष 1958 में मणिपुर में देखा गया था। शोध पत्र जर्नल ऑफ एंटोमोलॉजी एंड जूलॉजी स्टडीज में प्रकाशित हुआ है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *