उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कौशल विकास और रोज़गार सृजन के लिए 12 मार्च, 2020 को तीन महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की ।
ये योजनाएं हैं: कौशल सतरंग ( Kaushal Satrang), युवा हब और प्रशिक्षु योजना ।
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन योजनाओं का शुभारम्भ किया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने राज्य बजट में प्रत्येक जिले में युवा हब की स्थापना के लिए प्रावधान किया था। हर हाथ को काम दिलाने की योजना भी बनाई गई है। इसके तहत 12 विभागों की 20 प्रमुख योजनाओं को समाहित कर कौशल सतरंग योजना आरम्भ की गई है। इसके तहत नगरों के साथ ही गांव-गिरांव में निवास करने वाले प्रशिक्षित युवाओं को उनकी दक्षता के अनुसार रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा
लोगों को सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देने के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ‘आरोग्य मित्र’ नियुक्त करने की घोषणा भी की गई है।