विश्व ड्रग रिपोर्ट- हेरोइन जब्ती में भारत 12 वें स्थान पर

संयुक्त राष्ट्र ड्रग्स एंड क्राइम कार्यालय (United Nations Office on Drugs and Crime: UNODC-Vienna) की नवीनतम विश्व ड्रग रिपोर्ट (World Drug Report) के अनुसार, ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बाद 2018 में भारत से चौथा सर्वाधिक अफीम जब्ती (seizure of opium) रिपोर्ट की गयी थी।

ईरान में सबसे अधिक 644 टन अफीम जब्त की गई, इसके बाद अफगानिस्तान में 27 टन और पाकिस्तान में 19 टन अफीम जब्त की गई। भारत में, 2018 में यह आंकड़ा चार टन था।

हेरोइन बरामदगी (Heroin seizure)

ईरान में सर्वाधिक हेरोइन बरामदगी (25 टन) रिपोर्ट की गयी. इसके पश्चात तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान द्वारा सबसे अधिक जब्ती की सूचना दी गई।

हेरोइन का निर्माण अफीम पोस्ता के पौधों की फली से निकाले गए मॉर्फिन से होता है।

1.3 टन हेरोइन जब्ती के साथ भारत दुनिया में 12 वें स्थान पर था।

अफीम का उत्पादन

अफीम लगभग 50 देशों में उत्पादित किया जाता है। पिछले पांच वर्षों में अफीम के कुल वैश्विक उत्पादन का 97% केवल तीन देशों से आया।

कुल अफीम का लगभग 84% अफगानिस्तान में उत्पादित किया गया , जहां से इसे पड़ोसी देशों, यूरोप, पश्चिम एशिया, दक्षिण एशिया और अफ्रीका को आपूर्ति की जाती है।

म्यांमार में वैश्विक अफीम उत्पादन का 7% हिस्सा है। वैश्विक अफीम का 6% उत्पादन मैक्सिको में होता है।

अफीम की खेती के तहत वैश्विक क्षेत्र में 2019 में लगातार दूसरी बार गिरावट दर्ज की गयी ।

CLICK HERE FOR DAILY STANDARD CURRENT AFFAIRS MCQ HINDI

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *