केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 4 मई 2020 को नई दिल्ली में, ऑनलाइन बिक्री के पोर्टल (Government e Marketplace: GeM) पर द सरस कलेक्शन (The Saras Collection) की शुरूआत की।
इस कलेक्शन में स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार दैनिक उपयोग की वस्तुएं रखी गई हैं और इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के स्व-सहायता समूहों (Self-Help Groups: SHGs) को केन्द्र और राज्य सरकारों के खरीदारों के साथ जोड़ना है।
यह ई-बाजार (GeM) और दीन दयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (Deen Dayal Antyodaya Yojana-National Rural Livelihoods Mission: DAY-NRLM) की एक अनूठी पहल है।
इस पहल के तहत स्व-सहायता समूह विक्रेता पांच श्रेणियों में अपने उत्पादों को सूचीबद्ध करा सकेंगे। ये श्रेणियां हैं- हस्तशिल्प, हथकरघा और वस्त्र, कार्यालय उपयोगी वस्तुएं, राशन और रसोई तथा व्यक्तिगत देखभाल और स्वच्छता।
पहले चरण में, अब तक ग्यारह राज्यों के 913 स्व-सहायता समूहों ने विक्रेता के रूप में पंजीकरण कराया है और 442 वस्तुएं बिक्री के लिए सूचीबद्ध की गई हैं।
सरकारी खरीदारों को इस पोर्टल के माध्यम से स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की उपलब्धता के संबंध में कम्प्यूटर से संदेश और अलर्ट भेजे जाएंगे। इन समूहों को सीधे सरकारी खरीदारों के साथ जोड़ देने से बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो जायेगी और उन्हें बेहतर मूल्य मिल सकेगा। साथ ही, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।