यूनेस्को ने अपने वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फियर रिज़र्व (World Network of Biosphere Reserve) में पन्ना को शामिल किया है।
- 28 अक्टूबर, 2020 को यूनेस्को के मैन एंड द बायोस्फीयर (एमएबी) कार्यक्रम ने 25 नई जगहों को बायोस्फीयर रिजर्व्स के वर्ल्ड नेटवर्क में शामिल किया है जिनमें पन्ना बायोस्फीयर रिज़र्व भी शामिल हैं।
- इस तरह अब दुनिया भर के 129 देशों में बायोस्फीयर रिजर्व की संख्या 714 हो गयी है।
पन्ना यूनेस्को बायोस्फियर रिज़र्व
- पंचमढ़ी और अमरकंटक के बाद पन्ना, मध्य प्रदेश राज्य में तीसरा यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व है। पन्ना भारत में 12वां यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व भी है।
- पन्ना नेशनल पार्क शुरू में 1981 में स्थापित किया गया था। 1990 के दशक में इसे प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल किया गया ।
- केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय ने अगस्त 2011 में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को बायोस्फीयर रिजर्व के रूप में अधिसूचित किया था।
- यह एक महत्वपूर्ण बाघ अभयारण्य क्षेत्र है और पन्ना टाइगर रिजर्व की मेजबानी करता है, साथ ही विश्व विरासत स्थल खजुराहो समूह के स्मारक भी इसका हिस्सा है ।
मैन एंड द बायोस्फीयर (एमएबी) कार्यक्रम
- मैन एंड द बायोस्फीयर (एमएबी) कार्यक्रम के बायोस्फीयर रिजर्व के विश्व नेटवर्क में उत्कृष्टता के स्थलों का एक गतिशील और इंटरैक्टिव नेटवर्क शामिल है।
- यह सहभागितापूर्ण संवाद, ज्ञान साझेदारी, गरीबी में कमी और मानव कल्याण में सुधार; सांस्कृतिक मूल्यों का सम्मानऔर परिवर्तन का सामना करने की समाज की क्षमता के माध्यम से सतत विकास के लिए लोगों और प्रकृति के सामंजस्यपूर्ण एकीकरण को बढ़ावा देता है।
भारत में यूनेस्को वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फियर रिज़र्व
- नीलगिरि, 2000
- मन्नार की खाड़ी, 2001
- सुंदरबन, 2001
- नंदा देवी, 2004
- नोकरेक, 2009
- पचमढ़ी, 2009
- सिमिलिपाल, 2009
- अचनकमार-अमरकंटक, 2012
- ग्रेट निकोबार, 2013
- अगस्त्यमाला, 2016
- कंचनजंघा , 2018
- पन्ना (मप्र), 2020
CLICK HERE FOR BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ