Image source: BBC
संयुक्त अरब अमीरात में 31 जुलाई, 2020 को बराकाह परमाणु संयंत्र (Barakah Nuclear Plant) की पहली ईकाई 31 जुलाई, 2020 को कार्य करना आरंभ कर दिया।
इस तरह अरब दुनिया में परमाणु ऊर्जा उत्पादन करने वाला संयुक्त अरब अमीरात पहला देश हो गया।
संयुक्त अरब अमीरात, जो कि जीवाष्म ईंधन के सबसे बड़े उत्पादक देशों में शामिल है, जीवाष्म ईंधन पर अपनी निर्भरता कम कर अक्षय ऊर्जा की ओर बढ़ रहा है।
बराकाह परमाणु संयंत्र अबू धाबी क्षेत्र में अल धाफराह में स्थित है।
बराकाह परमाणु संयंत्र का विकास एमिरात न्यूक्लियर इनर्जी कॉर्पोरेशन एवं कोरिया इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन ने किया है।
उपर्युक्त इकाई से दक्षिण कोरिया द्वारा डिजाइन की गई संयंत्र एपीआर 1400 से 1400 मेगावाट का परमाणु ऊर्जा सृजित होगा।
CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ