भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी टेलीकम्युनिकेशन्स कन्सलटेंट् इंडिया लिमिटेड और (TCIL) गाम्बियाके बीच 9 मार्च को 2020 एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।
इसके अंतर्गत टेली शिक्षा और टेली मेडिसिन्स के क्षेत्र में विदेश मंत्रालय की ई-विद्या भारती (e-Vidya Bharti )और ई-आरोग्य भारती ( e-Arogya Bharti) परियोजनाओं ( e-VBAB ) को गाम्बिया में लागू किया जाएगा।
विदेश मंत्रालय की इन परियोजनाओं से जुड़ने वाला गाम्बिया अफ्रीका का सोलहवां देश है। इस परियोजना का पूरा खर्च भारत सरकार उठाती है और अफ्रीका का कोई भी सहयोगी देश इस सुविधा का लाभ ले सकता है।
विदेश मंत्री श्री एस. जयशंकर ने 7 अक्टूबर, 2019 को ई-विद्या भारती एवं ई-आरोग्य भारती परियोजना (ई-वीबीएबी: e-VBAB) आरंभ किया था।