उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस के अवसर पर 25 अक्टूबर, 2019 को ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना’ का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम का लक्ष्य बालिकाओं का सशक्तिकरण है और लड़कियों के जन्म पर प्रत्येक परिवार को 15,000 की राशि उपलब्ध करायी जाएगी।
राज्य के मुख्यमंत्री के अनुसार राज्य सरकार की इस फ्लैगशिप स्कीम के द्वारा देश की महिलाओं का सशक्तिकरण का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।
इस स्कीम के तहत राज्य सरकार विभिन्न चरणों में पंजीकृत लड़की के खाते में धन जमा करेगी। इन चरणों में शामिल हैंः टीकाकरण; वर्ग 1, 5 व 9 में नामांकन तथा स्नातक।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया।