हरियाणा सरकार ने राज्य में विदेश सहयोग ( Foreign Cooperation) नाम का नया विभाग बनाने का निर्णय लिया है।
इसका उद्देश्य राज्य में विदेशी निवेश आकर्षित करने, युवाओं को रोजगार देने और प्रवासी भारतीयों के हितों के लिए सरकार के विभिन्न कदमों को व्यवस्थित करके, उन पर ध्यान केन्द्रित करना है।
यह निर्णय चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। यह विभाग हरियाणा के प्रवासी भारतीयों के बीच हरियाणवी संस्कृति को बढावा देने के लिए कार्य करेगा।
मंत्रिमंडल की बैठक में 26 नवम्बर को विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाने का निर्णय भी लिया गया। इस दिन संविधान अंगीकार करने की 70वीं वर्षगाठ है। मंत्रिमंडल की इस बैठक में मंत्रियों के भत्ते बढ़ाने के संबंधित कई निर्णय भी लिए गये।