- सरकार ने निम्नलिखित व्यक्तियों को तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार 2018 (Tenzing Norgay National Adventure Awards ) देने का निर्णय लिया है-
- सुश्री अपर्णा कुमार: भू साहसिक कार्य (Land Adventure)
- स्वर्गीय श्री दीपांकर घोष: भू साहसिक कार्य (Land Adventure)
- श्री मणिकंदन के: भू साहसिक कार्य (Land Adventure)
- श्री प्रभात राजू कोली: जल साहसिक कार्य (Water Adventure)
- श्री रामेश्वर जांगड़ा: वायु साहसिक कार्य (Air Adventure)
- श्री वांगचुक शेरपा: जीवन पर्यन्त उपलब्धि (Life Time Achievement)
तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार
- तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार रोमांच, युवाओं में सहनशक्ति की भावना विकसित करने के लिए प्रोत्साहन देने, जोखिम उठाने, टीमवर्क में सहयोग देने और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में त्वरित, एकदम तैयार और प्रभावी प्रतिक्रिया और साहसिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए युवा लोगों को प्रोत्साहन उपलब्ध कराने जैसे क्षेत्रों में अर्जित उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए प्रतिवर्ष दिए जाते हैं।
- यह पुरस्कार चार श्रेणियों-भू साहसिक कार्य, जल साहसिक कार्य, वायु रोमांच और जीवन पर्यन्त उपलब्धि के क्षेत्र में दिया जाता है।
- इस वर्ष सचिव (युवा मामले) की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय चयन समिति का गठन किया गया था। इस समिति में साहसिक कार्य क्षेत्र के विशेषज्ञ सदस्य हैं।
- पुरस्कार में प्रतिमा, प्रमाण-पत्र और पांच-पांच लाख रुपए की नकद राशि प्रदान की जाती है ।