- भारत के सौरभ चौधरी ने जर्मनी के म्युनिख में आयोजित आईएसएसएफ निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा में 10मीटर एयर पिस्टल में अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है।
- 17 वर्षीय सौरभ चौधरी ने 246.3 स्कोर प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने फरवरी 2019 में नई दिल्ली में विश्व कप शूटिंग में 245 प्वाइंट हासिल कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। चौधरी ही पहले ही टोक्यो ओलंपिक में अपना स्थान बना चुके हैं।
- अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत का यह दूसरा स्वर्ण पदपक है। इससे पहले 26 मई, 2019 को भारत की अपूर्वी चंदेली ने महिला वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाा में स्वर्ण पदक जीता था।