- विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट 1 जुलाई से 14 जुलाई, 2019 के बीच लंदन में आयोजित हुआ। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पांचवीं बार विम्बलडन पुरुष एकल का खिताब जीता। इसके साथ ही उन्होंने पांच बार विम्बलडन जीतने वाले ब्यॉर्न बॉर्ग की बराबरी कर ली। नोवाक जोकोविच ने अब कुल 16 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है जो कि राफेल नडाल से दो कम और रोजर फेडरर से चार कम है। वहीं
- सिमोना हालेप ने सेरेना विलियम्स को पराजित कर पहली महिला एकल का खिताब जीता।
विजेताओं की पूर्ण सूची
- पुरुष एकलः नोवाक जोकोविच (सर्बिया) ने रोजर फेडरर को 7-6, 1-6, 7-6, 4-6,3-12 से पराजित कर पुरुष एकल का खिताब जीता।
- महिला एकलः सिमोना हालेप (रोमानिया) ने सेरेना विलियम्स (यूएसए) को 6-2, 6-2 से पराजित किया।
- महिला युगलः शी शु वेई (ताईवान) व बारबोरा स्ट्राइकोवा (चेक रिपब्लिक) ने गैब्रिएला व शू यिफान को 6-2, 6-4 से पराजित किया।
- पुरुष युगलः जुआन सेबेस्टियन व रॉबर्ट फराह (कोलंबिया) ने निकोलस माहुत व एडुअर्ड राजेर वासेलिन (फ्रांस) को 6-7, 7-6, 7-6, 6-7, 6-3 से पराजित कर पुरुष युगल का खिताब जीता।
- मिश्रित युगलः इवान डोडिग व लतिशा चान की मिश्रित जोड़ी ने जेलेना ओस्तापेंको तथा रॉबर्ट लिंडस्स्टेड को जोड़ी को 6-2, 6-3 से पराजित कर मिश्रित युगत का खिताब जीता।
विम्बलडन पुरस्कार राशि
- विजेता: £ 2.35 मिलियन
- रनर-अप: £ 1.175 मिलियन
- सेमीफाइनल: £ 588,000
- क्वार्टर-फाइनल: £ 294,000
- चौथा दौर: £ 176,000
- तीसरा दौर: £ 111,000
- दूसरा दौर: £ 72,000
- पहला दौर: £ 45,000