- वर्ष 2018 के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् के पुरस्कारों की घोषणा की गई। पुरस्कार के इतिहास में पहली बार विराट कोहली ने सर्वोच्च तीनों पुरस्कार जीत लिया। उन्हें सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, सर्वश्रेष्ठ आईसीसी टेस्ट प्लेयर व सर्वश्रेष्ठ आईसीसी वन डे प्लेयर का खिताब दिया गया।
- वर्ष 2018 में टेस्ट मैच एवं एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले कोहली को आईसीसी टेस्ट एवं आईसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम का कैप्टन भी घोषित किया गया। वर्ष 2018 में 13 टेस्ट मैचों में कोहली ने 55.08 की औसत से 1322 रन बनाए जिनमें 5 शतक भी।
- वर्ष 2018 में ही 14 एकदिवसीय मैचों में 133.55 रन की औसत से 1202 रन बनाए जिनमें छह शतकीय पारी भी शामिल है।
आईसीसी पुरस्कार 2018 विजेताओं की पूर्ण सूची इस प्रकार हैः
- आईसीसी सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर का गैरफील्ड सॉबर्स ट्रॉफीः विराट कोहली
- आईसीसी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लयेरः विराट कोहली
- आईसीसी सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय प्लेयरः विराट कोहली
- आईसीसी सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ीः रिषभ पंत
- आईसीसी एसोसिएट प्लेयर ऑफ द इयरः कैलम मैकलियोड (स्कॉटलैंड)
- आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कारः केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
- आईसीसी अम्पायर ऑफ द इयरः कुमार धर्मसेना (श्रीलंका)
- आईसीसी टी 20 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनः आरोन फिंच (आस्ट्रेलिया)
- आईसीसी फैन मोमेंट ऑफ द इयरः भारत अंडर 19 विश्व कप को विजेता बना
ICC Men's Cricketer of the Year ✅
ICC Men's Test Cricketer of the Year ✅
ICC Men's ODI Cricketer of the Year ✅
Captain of ICC Test Team of the Year ✅
Captain of ICC Men's ODI Team of the Year ✅Let's hear from the man himself, @imvKohli! #ICCAwards 🏆 pic.twitter.com/3M2pxyC44n
— ICC (@ICC) January 22, 2019
VIRAT IS BEST IN ALL