वर्ष 2020 और 2024 के ओलंपिक्स खेलों की तैयारी के लिए किरण रिजिजू समिति गठित

  • वर्ष 2020 और 2024 के ओलंपिक्स खेलों की तैयारियों में समन्‍वय बनाने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू की अध्‍यक्षता में दस सदस्‍यों की एक उच्‍चस्‍तरीय समिति का गठन किया गया।
  • समिति में ओलम्पिक पदक विजेता जैसे कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। टेनिस के प्रख्‍यात खिलाड़ी लिएंडर पेस, निशानेबाज गगन नारंग, खेल विभाग के सचिव राधेश्‍याम जुलानिया, भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्‍यक्ष नरिन्‍‍द्र बतरा और इसी संगठन के महासचिव राजीव मेहता, भारतीय एथलेटिक्‍स परिसंघ के अध्‍यक्ष अदिले सुमारीवाला और भारतीय मुक्‍केबाजी परिसंघ के अध्‍यक्ष अजय सिंह तथा अन्‍य को समिति का सदस्‍य बनाया गया है।

उद्देश्य

  • इस समिति का उदृृेेश्‍य यह सुनिश्चित करना है कि ओलिम्पिक्‍स और अन्‍य महत्‍पूर्ण खेल आयोजनों में भारतीय एथलीटों का खेल प्रदर्शन बेहतरीन बनाया जाए।
  • वर्ष 2020 के टोक्यो ओलंपिक्स खेलों के लिए समिति का उद्देश्‍य भावी और योग्‍‍‍य एथलीटों को हर प्रकार की संभव सहायता प्रदान करना।
  • 2024 के पेरिस खेलों के लिए समिति खिलाडियों की तैयारी और उनकी निंरंतर समीक्षा तथा आवश्‍‍‍‍यकतानुसार उनके खेल प्रदर्शन में सुधार के सुझाव देगी।
  • खेल मंत्री किरेण रिजिजू को सिंगापुर से लाई गई विशेष ओलम्पिक्‍स ज्‍योति सौंपी गई। उन्‍होंने विशेष ओलम्पिक्‍स अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अध्‍यक्ष डॉ. अमर प्रसाद रेड्डी से नई दिल्‍ली में इस ज्‍योति को प्राप्‍त किया। चेन्‍नई के जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में अगले महीने की तीन से छह तारीख के बीच चैम्पियनशिप आयोजित की जाएगी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *