- पाकिस्तान के फखर जमान अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक तेज गति से 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 18 एकदिवसीय मैचों में 1000 रन बनाए।
- यह रिकॉर्ड के लिए उन्होंने यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के पांचवें व अंतिम मैच में बनाया।
- इससे पहले यह रिकॉर्ड 21 मैचों का था जो पांच खिलाडि़यों के नाम था। ये पांच खिलाड़ी हैंः विवियन रिचर्ड्स, केविन पिटरसन, जोनाथन ट्रॉट, क्विंटन डी कॉक व बाबर आजम।
- फखर जमान ने जिंबाब्वे के साथ खेले गये अंतिम एकदिवसीय मैच में नाबाद 210 रन भी बनाए। अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले वे प्रथम पाकिस्तानी और विश्व के आठवें खिलाड़ी हैं।
- फखर जमान के अलावा अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले अन्य खिलाड़ी हैंः रोहित शर्मा (तीन बार), सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल एवं मार्टिल गप्तिल।