- नानजिंग, चीन में आयोजित बीडल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 (BWF World Badminton Championships 2018) के महिला वर्ग में सातवीं रैंकिंगधारी स्पेन की कैरोलिना मरीन ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं तीसरी रैंकिंगधारी भारत की पी.वी.सिंधु ने रजत पदक जीता। 5 अगस्त, 2018 को खेले गए फाइनल में कैरोलिना मरीन ने पी.वी.सिंधु को 21-19, 21-10 से पराजित किया।
- इस विजय के साथ तीन विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली मरीन विश्व की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हो गईं हैं।
- उल्लेखनीय है कि कैरोलिना मरीन व पी.वी.सिंधु के बीच अब तक 12 मैच हो चुके हैं जिनमें से मरीन ने 7 मैच जीते हैं। रियो ओलंपिक में भी सिंधु को मरीन से पराजित होकर रजत पदक से संतोष करना पड़ता था।
- वर्ष 2014 के विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी मरीन ने सिंधु को 21-17, 21-15 से पराजित किया था। पी.वी. सिंधु को रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।
- पुरुष वर्ग में जापान के केंतो मोामोता ने चीन के शी युकी को 21-11, 21-13 से पराजित कर इतिहास रच दिया। वे विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष एकल का खिताब जीतने वाले प्रथम जापानी पुरुष हैं।
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 के विजेताओं की सूची इस प्रकार हैः
- महिला एकलः कैरोलिना मरीन (पी.वी.सिंधु को पराजित किया)
- पुरुष एकलः केंटो मोमोता (चीन के शी युकी को पराजित किया)
- महिला युगलः मायु मात्सुमोता व वकाना नगाहारा (जापान)
- पुरुष युगलः ली जुनहुयी व लियु युचेन (चीन)
- मिश्रित युगलः झेंग सिवेई व हुयांग याकियोंग (चीन)