- 23वें एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप दोहा के खलिफा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 21 अप्रैल से 24 अप्रैल 2019 के बीच आयोजित हुआ।
- इस प्रतिस्पर्धा में भारत सहित 20 देशों ने भाग लिया।
- प्रतिस्पर्धा में भारत को कुल 17 पदक मिले । भारतीय एथीलटों ने तीन स्वर्ण पदक, सात रजत पदक व सात कांस्य पदक जीता। पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा।
- पी यू चित्र ने 1500 मीटर महिला वर्ग में, गोमथी मरिमुथु ने 800 मीटर महिला वर्ग में तथा तेजिंदर पाल सिंह तूर ने पुरुष शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीते।
- चैंपियनशिप में कुल 22 पदकों के साथ बहरीन पहले स्थान पर, चीन दूसरे स्थान पर तथा जापान तीसरे स्थान पर रहा। हालांकि चीन ने सर्वाधिक 29 पदक जीते परंतु बहरीन 11 स्वर्ण सहित 22 पदक जीतकर पहले स्थान पर रहा। चीन को 9 स्वर्ण पदक मिले।