गुजरात में क्रीमियन कांगो हेमरेजिक बुखार से महिला की मौत

  • तीन वर्षों के पश्चात गुजरात में फिर से क्रीमियन कांगो हेमरेजिक बुखार (Crimean-Congo haemorrhagic fever: CCHF) संक्रमण ने दस्तक दी। इस बार इसका शिकार हुयी राज्य के सुरेंद्रनगर की 75 वर्षीय महिला।
  • क्रीमियन कांगो हेमरेजिक बुखार वस्तुतः जानवर से मानव में फैलने वाला वायरल संक्रमण है जिसमें 40 प्रतिशत मामलों में मरीज की मौत हो जाती है।
  • यह टिक व मवेशियों से मानव में फैलता है। यह मानव से मानव में भी संक्रमित हो सकती है। इस बीमारी के लिए अभी तक कोई टीका उपलब्ध नहीं है।
  • इस बीमारी का पहला मामला वर्ष 1944 में क्रीमिया (पूर्व सोवियत संघ) में सामने आया था।
  • भारत में इसका पहला मामला पहली बार वर्ष 2011 में गुजरात के अहमदाबाद में सामने आया था। वर्ष 2012-2015 के बीच गुजरात के छह जिलों तथा राजस्थान के तीन जिलों से इसके मामले सामने आये थे। एक मामला उत्तर प्रदेश से भी सामने आया था।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *