- हाल में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हब्बल टेलीस्कोप ने के 2-18बी (K2-18b) एक्सोप्लैनेट (Exoplanet) पर जलवाष्प खोजा है।
- यह पहली बार है जब वैज्ञानिकों ने हमारी सौर प्रणाली के बाहर किसी ग्रह पर, जिसे एक्सोप्लैनेट भी कहा जाता है, जलवाष्प खोजा है।
- वैज्ञानिकों के लिए हर्ष की बात यह है कि यह ग्रह अपने सूर्य के निवास योग्य जोन (habitable zone) में स्थित है अर्थात अपने तारा/सूर्य से न तो अधिक दूरी पर है न ही अत्यधिक नजदीक है।
- के2-18 बी एक एक्सोप्लैनेट है यानी हमारी सौर प्रणाली से बाहर का एक ग्रह है।
- यह एक सुपर अर्थ है। इसका द्रव्यमान पृथ्वी के की तुलना में आठ गुणा अधिक है जबकि आकार में पृथ्वी का दोगुणा है।
के2-18बी के बारे में
- के2-18बी एक सुपर अर्थ है जिसकी खोज वर्ष 2015 में नासा के केप्लर स्पेश टेलीस्कोप ने की थी।
- यह एक एक्सोप्लैनेट है जो 110 प्रकाश वर्ष दूर अपने लाल बौना तारा का चक्कर लगा रहा हैे ैऔर 110 प्रकाश वर्ष दूर लियो नक्षत्र में स्थित है।