अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एक्सोप्लैनेट खोजी यान ‘ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट यानी टेस (Transiting Exoplanet Survey Satellite: TESS) ने एक बाह्य दुनिया की खोज की है जो जीजे 357 (Gj 357) नामक सूर्य का चक्कर लगा रही है।
जिस एक्सोप्लैनेट सुपर अर्थ की खोज की गई है वह जीजे 357 के रहने लायक जोन या हैबिटेबल जोन में स्थित है।
एम-टाइप का बौना सूर्य है, जो सूर्य के मास का एक तिहाई है तथा हमारे सूर्य की तुलना में 40 प्रतिशत ठंडा है।
यह नई ग्रह प्रणाली हमसे 31 प्रकाश वर्ष दूर हाईड्रा नक्षत्र में स्थित है।
जीजे 357 नामक सूर्य का चक्कर जीजे 357ए, जीजे 357बी, जीजे 357सी एवं जीजे 357डी लगा रहा है। इनमें जीजे 357डी सुपर अर्थ है।