- वैज्ञानिकों ने विश्व का सबसे तेज कैमरा का विकास किया है जो एक सेकेंड में एक ट्रिलियन यानी एक खरब फोटो फ्रेम बना सकता है।
- यह कैमरा है ‘टी-कप (T-Cup: Compressed utrafast photography)।’
- इससे ‘फ्रीज टाइम’ संभव हो सकता है जिससे प्रकाश को अत्यंत धीमी गति में देखा जा सकता है।
- अमेरिका के कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों के अनुसार इस कैमरे के द्वारा प्रकाश एवं पदार्थ के बीच के अंतरसंपर्क के रहस्यों को समझने में मदद मिलेगी।