- विश्व का सबसे बड़ा सुपरकंप्यूटर, जो मानव के मस्तिष्क के समान ही काम करने लायक डिजाइन की गई है, काम करना आरंभ कर दिया है।
- मिलियन प्रोसेसर कोर वाला स्पाइकिंग न्यूरल नेटवर्क आर्किटैक्चर यानी ‘स्पाइनेकर’ (SpiNNaker: Spiking Neural Network Architecture) सुपर कंप्यूटर एक सेकेंड में 200 मिलियन से अधिक एक्शन संपन्न करने में सक्षम है।
- इसके प्रत्येक चिप में 100 मिलियन ट्रांजिस्टर है।
- इस सुपर कंप्यूटर के निर्माण में 15 मिलियन डॉलर का धन, 20 वर्ष अवधारणा विकसित करने में तथा 10 वर्ष बनाने में लगा है।
- इस सुपर कंप्यूटर की डिजाइन व निर्माण यूनाइटेड किंगडम के यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर में किया गया है।
- यह मशीन पृथ्वी पर उपलब्ध किसी अन्य मशीन की तुलना में रियल टाइम में अधिक बायोलॉजिकल न्यूरॉन्स को मॉडल कर सकता है। बायोलॉजिकल न्यूरॉन्स मानव तंत्रिका कोशिका में स्थित बुनियादी मस्तिष्क कोशिकाएं हैं जो प्रारंभिक तौर पर संचार स्थापित करती है।