स्पेश एक्स द्वारा 60 स्टारलिंक नेटवर्क उपग्रह प्रक्षेपित

  • अमेरिकी में निजी क्षेत्र की अंतरिक्ष कंपनी स्पेश-एक्स ने स्टारलिंक नेटवर्क (Starlink Network) के लिए 23 मई, 2019 को 60 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया।
  • इन उपग्रहों को फाल्कन-9 रॉकेट से केप कैनेवेरल फ्लोरिडा से प्रक्षेपित किया गया।
  • उपर्युक्त 60 उपग्रहों का प्रक्षेपण लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए किया गया है।
    उल्लेखनीय है कि विश्व में कई कंपनियां हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए अपना उपग्रह प्रक्षेपित कर रही है या इसकी योजना बनाई है। स्पेश-एक्स की स्टारलिंक नेटवर्क परियोजना के अलावा इंगलैंड की वनवेब व आमेजन की ‘प्रोजेक्ट काइपर’ कुछ प्रमुख योजनाएं हैं। स्पेश एक्स को स्टारलिंक नेटवर्क परियोजना के लिए 12000 उपग्रहों के प्रक्षेपण की अनुमति दी गई है।
  • उपर्युक्त सभी परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी के निचली कक्षा में, लगभग 2000 किलोमीटर ऊपर, अंतरिक्षयानों को स्थापित करना है। इससे इंटरनेट कनेक्शन में विलंब या लैटेंसी में कमी आएगी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *