- नासा के कैसिनी अभियान के डेटा विश्लेषण के पश्चात वैज्ञानिकों ने शनि ग्रह पर दिन की अवधि का निर्धारण करने में सफल रहे हैं।
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सांत क्रुज के अनुसार शनि ग्रह का एक साल 29 पृथ्वी वर्ष के बराबर होता है। लेकिन इस पर दिन की अवधि का पता अब तक नहीं चल पाया था।
- कैसिनी मिशन के डेटा विश्लेषण के आधार पर वैज्ञानिक इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि शनि ग्रह पर एक दिन की अवधि 10 घंटे 33 मिनट व 38 सेकेंड है।
- उल्लेखनीय है कि शनि एक गैसीय ग्रह है जिसका कोई ठोस सतह नहीं है। इस वजह से इसके घूर्णन को मापा नहीं जा सका है। इसके अलावा इसका चुंबकीय क्षेत्र भी असामान्य है जो इस ग्रह के घूर्णन दर को छिपा लेता है।
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में एस्ट्रोनॉमी में स्नातक के छात्र क्रिोस्टोफर मैनकोविच ने शनि ग्रह के छल्लों (rings) के विश्लेषण के पश्चात शनि ग्रह के दिन की अवधि निर्धारित करने में सफलता पाई। इसने इन छल्लों के कंपन विन्यास के आधार पर दिन का गणना किया। उन्होंने अध्ययन में पाया कि शनि ग्रह का छल्ला कंपन के प्रति वैसी ही प्रतिक्रिया देती है जैसा की पृथ्वी भूकंप के प्रति सिस्मोमीटर।