- यूएस स्थित हाइपरलूप (Hyperloop) ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजीज (हाइपरलूपटीटी) ने विश्व की पहली हाइपरलूप पैसेंजर कैप्सूल का स्पेन के पुर्तो डी सांता मारिया में अनावरण किया।
- क्विेंटेरो वन (Quintero One) नामक यह कैप्सूल 100 फीट लंबी है। इसका वजन 5 टन है जिसमें 72 सेंसर लगे हुए हैं।
- कंपनी के मुताबिक यह बिना पंख वाला हवाई जहाज है।
- हाइपरलूप का प्रस्तावित परिवहन प्रणाली है जिसकी गति 700 मील प्रति घंटा होगी। यह एक लंबा ट्यूब है जिसमें वैकम सृजित करने के लिए हवा को निकाल दिया गया होता है।
- मौसम एवं भूकंपीय प्रभावों से बचाने के लिए यह जमीन के भीतर धरातल से उपर लटका होगा।
- हाइपरलूप का उल्लेख एलन मस्क ने 2013 में किया था।