- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने 24 जनवरी, 2019 को श्रीहरिकोटा स्थित सतीष धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम प्रक्षेपण केंद्र से दो उपग्रहों माइक्रोसैट-आर (Microsat-R) तथा कलामसैट-वी2 (Kalamsat) उपग्रह का प्रक्षेपण किया।
- इन दानों उपग्रहों को रात्रि 11.37 बजे पीएसएलवी सी44 (PSLV C44) से प्रक्षेपित किया गया। यह ध्रुवीय प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) की 46वीं उड़ान है।
- सर्वप्रथम माइक्रोसैट-आर को 274 किलोमीटर दूर कक्षा में स्थापित किया गया, फिर अंतरिक्षयान का चौथा चरण पीएस4 (PS4) ने कलामसैट को 453 किलोमीटर दूर कक्षा में स्थापित किया।
- पीएस4 को ऑर्बिटल प्लेटफॉर्म के रूप में इस्तेमाल करने वाला कलामसैट-वी2 पहला उपग्रह है। यह उपग्रह छात्रें द्वारा तैयार उपग्रह है।
- यह इसरो के पीएसएलवी-डीएल का पहला मिशन भी है। पीएसएलएवी-डीएल ( PSLV-DL) पीएसएलवी का नया संस्करण है जिसके मोटर पर दो स्ट्रैप है।
- इसरो के अध्यक्ष के. सिवान के अनुसार पीएसएलवी सी44 की उड़ान इस रूप में विशिष्ट थी कि इसरो ने पहली बार रॉकेट के अंतिम चरण (चौथा चरण) का इस्तेमाल अंतरिक्ष में प्रयोग करने के लिए इस्तेमाल किया।
- 130 किलोग्राम वजनी माइक्रौसैट-आर सैन्य इमेजिंग उपग्रह है।
- कलामसैट एक नैनो उपग्रह है जिसका निर्माण चेन्नई के छात्रों ने किया है। इसका वजन 1.2 किलोग्राम हैै। इस उपग्रह का नामकरण पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम के नाम पर किया गया है।