- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का न्यू होराइजंस अंतरिक्ष यान ने 1 जनवरी, 2019 को अल्टिमा थुले (Ultima Thule) से गुजरा (फ्लाइ बाय) और इस तरह इतिहास का सबसे दूर स्थित किसी पिंड का अन्वेषण करने का रिकॉर्ड बनाया।
- अल्टिमा थुले सूर्य से 4 अरब मील दूर स्थित है।
- अल्टिमा थुले काइपर बेल्ट में स्थित है। यह जोन हमारे आठ ग्रहों से परे का बर्फीला व अंधकारमय क्षेत्र है।
- न्यू होराइजंस प्लूटो का भी फ्लाइ बाइ करने वाला पहला मिशन है और अब इसने ब्रह्मांड में सबसे दूर स्थित किस पिंड की तस्वीर भी ली है।
- उल्लेखनीय है कि अल्टिमा थुले की खोज 2014 में हब्बल टेलीस्कोप से की गई थी और अनुमान है कि इसका आकार 20 से 30 किलोमीटर है।
https://twitter.com/JimBridenstine/status/1079976412856098816