- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मिशन ‘ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट’ (Transiting Exoplanet Survey Satellite : TESS) ने पृथ्वी से 73 प्रकाश वर्ष दूर एक बौना ग्रह एवं ग्रह प्रणाली की खोज की है।
- इस नई ग्रह प्रणाली को टीओआई 270 (टेस्ट ऑब्जेक्ट ऑफ इंटरेस्ट 270-TESS Object of Interest: TOI) नाम दिया गया है।
- इस ग्रह प्रणाली में एक बौना ग्रह भी है जो सूर्य के आकार एवं द्रव्यमान से 40 प्रतिशत कम है।
- इसके तीन ग्रहों या एक्सोप्लैनेट (सौर प्रणाली के बाहर ग्रह) के नाम हैंः टीओआई 270बी, टीओआई 270सी तथा टीओआई 270डी।