- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के इनसाइट नामक लैंडर ने मंगल ग्रह पर भूकंप की आवाज (marsquake) को पहली बार रिकॉर्ड किया है।
इनसाइट के ‘सिस्मिक एक्सपेरिमेंट फॉर इंटेरियर स्ट्रक्चर’ (Seismic Experiment for Interior Structure: SEIS) उपकरण ने 6 अप्रैल, 2019 को मंगल पर भूकंप को रिकॉर्ड किया जो कि लैंडर का मंगल पर 128वां मंगल दिन (सोल) था। - हालांकि नासा का कहना है कि नयी भूकंपीय परिघटना इतनी छोटी थी कि उससे मंगल ग्रह की आंतरिक संरचना के बारे में पता करना कठिन है और इनसाइट के प्रमुख लक्ष्यों में से एक मंगल ग्रह की आंतरिक संरचना का अध्ययन करना है।
टेक्टोनिक प्लेट के बिना मंगल ग्रह पर भूकंप कैसे
- हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी पर भूकंप के लिए गतिमान टेक्टोनिक प्लेट में भ्रंश जिम्मेदार है। परंतु मंगल ग्रह या चंद्रमा पर टेक्टोनिक प्लेटें नहीं हैं इसके बावजूद वहां भूकंप आते हैं। नासा के मुताबिक इसका मुख्य कारण शीतलन व संकुचन है जिससे दबाव सृजित होता है।
इनसाइट मिशन
- इनसाइट (InSight: Interior Exploration using Seismic Investigations, Geodesy and Heat Transport) नासा का खोज कार्यक्रम मिशन है जिसका लैंडर एसईआईएस मंगल ग्रह की आंतरिक संरचना का अध्ययन कर रहा है।
- इनसाइट लैंडर मंगल ग्रह के धरातल पर 26 नवंबर, 2018 को मंगल ग्रह के एलिसियम प्लैंटिया क्षेत्र पर उतरा था।