- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा प्रक्षेपित इनसाइट मिशन ने पहली बार मंगल ग्रह पर हवा की ध्वनि को रिकॉर्ड किया।
- नासा के मुताबिक इनसाइट लैंडर में लगे दो सेंसर्स की सहायता से 1 दिसंबर, 2018 को हवा की आवाज को रिकॉर्ड किया गया।
- नासा के अनुसार वायु की जिस आवाज को रिकॉर्ड किया गया उसकी गति 10 से 15 मील प्रति घंटा थी (5 से 7 मीटर प्रति सेकेंड) और यह उत्तर-पश्चिम से दक्षिण पूर्व दिशा की ओर प्रवाहित हो रही थी।
- नासा के जिन उपकरणों ने इस आवाज को दर्ज किय, वे हैंः ऑक्जिलियरी पेलोड सेंसर सबसिस्टम (Auxiliary Payload Sensor Subsystem: APSS) का हिस्सा एयर प्रेसर सेंसर तथा सिस्मिक एक्सपेरिमेंट फॉर इंटिरियर स्ट्रक्चर (Seismic Experiment for Interior Structure: SEIS) नामक सिस्मोमीटर।
इनसाइट
- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा प्रक्षेपित इनसाइट (Interior Exploration using Seismic Investigations, Geodesy and Heat Transport: InSight) मिशन 26 नवंबर, 2018 को मंगल ग्रह पर उतरा था।
- इनसाइट मिशन का लैंडर इलिसियम प्लैंटिया (Elysium Planitia) नामक लावा पर उतरा था जो मंगल ग्रह की विषुवत रेखा के पश्चिम में स्थित है।
- इस मिशन को 5 मई, 2018 को कैलिफोर्निया से प्रक्षेपित किया गया था।
- इस मिशन का उद्देश्य अगले दो वर्षों तक मंगल ग्रह की आंतरिक संरचना का अध्ययन करना है ताकि पृथ्वी सदृश चट्टानी ग्रहों के निर्माण को समझा जा सके।
- यह मिशन सात महीनों तक 300 मिलियन मील (458 मिलियन किलोमीटर) की दूरी तय कर मंगल ग्रह पर पहुंचा है।
- इस मिशन के लैंडिंग के पश्चात मार्स क्युब वन यानी मार्को (MarCO) क्युबसैट से संकेत कैलिफोर्निया के पासाडेना स्थित नासा जेट प्रोपल्शन लेब्रोटरी को भेजा गया। मार्को को इनसैट मिशन के साथ भेजा गया था।
Video credit: NASA