अल्टिमा थुले की पहली फ्लाइबाय रिपोर्ट प्रकाशित

Photo credit: NASA
  • नासा के न्यू होराइजंस टीम ने अल्टिमा थुले (Ultima Thule) नामक पिंड का न्यू होराइजंस यान द्वारा फ्लाइबाय की पहली रिपोर्ट साइंस जर्नल में प्रकाशित किया है।
  • अल्टिमा थुले हमारे ब्रह्मांड में सर्वाधिक दूरी पर स्थित वह पिंड है जिसका किसी मानव मिशन द्वारा अध्ययन किया गया है। यह पृथ्वी से चार अरब मील की दूरी पर स्थित है।
  • काइपर बेल्ट में स्थित एमयू69 (MU69) नामक यह पिंड, जिसे अल्टिमा थुले नाम दिया गया है, का प्रथम फ्लाइबाय नववर्ष के अवसर पर हुआ था।
  • अल्टिमा पर थुले जारी प्रथम रिपोर्ट के अनुसार अल्टिमा एवं थुले अलग-अलग पिंड था जो बाद में जुड़ गया।
    यह पिंड लाल रंग का है। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह 1500 मील के प्लेटो से भी कही अधिक लाल है।
  • वैज्ञानिकों द्वारा अल्टिमा थुले की धरातलीय संरचना का भी अध्ययन किया जा रहा है। यहां पर एक क्रेटर प्राप्त किया गया है जिसे मैरीलैंड क्रेटर नाम दिया गया है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *