- अमेरिकी अंतरिक्ष नासा ने 15 सितंबर, 2018 को कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग एयरफोर्स स्टेशन से सर्वाधिक अत्याधुनिक अंतरिक्ष लेजर उपग्रह ‘आईससैट-2’ (ICESat-2: Ice, Cloud and land Elevation Satellite-2) का प्रक्षेपण किया।
- एक अरब डॉलर के इस मिशन को डेल्टा-2 रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया।
- इस मिशन का प्रमुख उद्देश्य पूरे विश्व में हिम चादर का पता लगाना तथा समुद्री जल स्तर में वृद्धि की जांच करना है।
- लेजर के लिए इस मिशन के साथ एडवांस्ड टोपोग्राफिक लेजर ऑल्टीमीटर सिस्टम ‘एटलस’ (Advanced Topographic Laser Altimeter System : ATLAS) भेजा गया है।
- लगभग एक दशक के पश्चात नासा ने विश्व के बर्फ की चादर की ऊंचाई को मापने के लिए कोई उपग्रह प्रक्षेपित किया है।
- इससे पूर्व वर्ष 2003 में आईससैट प्रक्षेपित किया गया था और यह मिशन वर्ष 2009 में समाप्त घोषित कर दिया गया था।
- आईससैट-2 उपग्रह एक सेकेंड में 10,000 लेजर छोड़ेगा जिससे हिम चादरों की ऊंचाई का पता चल सकेगा।