- जापान के हायाबुसा-2 अंतरिक्षयान 12 जुलाई, 2019 को दूसरी बार रयुगु नामक क्षुद्रग्रह को स्पर्श किया और उसके धरातल के नीचे से नमूने निकालने में सफल रहा। इस तरह यह पहला अंतरिक्षयान बन गया है जिसने किसी क्षुद्रग्रह के धरातल के नीचे से कोई नमूना प्राप्त किया है।
- जापानी अंतरिक्ष एजेंसी जाक्सा के वैज्ञानिक के मुताबिक इससे पहले चंद्रमा से दूर किसी अन्य आकाशीय पिंड के नीचे से सामग्री नहीं लिया गया था और जापानी ने ऐसा संभव कर दिखाया है।
- नमूना लेने के साथ ही यह मिशन समाप्त हो गया है और यह यान अब वापस धरती की ओर रूख कर दिया और वर्ष 2020 में धरती पर वापस आएगा।
- पृथ्वी से 300 मिलियन किलोमीटर दूर रयुगु क्षुद्रग्रह को हायाबुसा-2 ने फरवरी 2019 में पहली बार स्पर्श किया था।
- हायाबुसा-2 मिशन वर्ष 2014 में प्रक्षेपित किया गया था।