जल शोधन हेतु आईआईटी खड़गपुर की ‘सरस्वती 2.0’ परियोजना

  • आईआईटी खड़गपुर ने जल शोधन व कायाकल्प के लिए बहु-संस्थागत ‘सरस्वती-2.0’ (Saraswati 2.0) परियोजना शुरु करने की घोषणा की है।
  • इस परियोजना में यूरोपीय संघ एवं भारत सरकार का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भी साझीदार है।
  • इस परियोजना का उद्देश्य अपशिष्ट जल के शोधन तथा शहरी एवं ग्रामीण भारत में उसे उपयोग लायक बनाने के लिए वहनीय लागत वाली प्रौद्योगिकियों का विकास करना है।
  • यह परियोजना ईयू-इंडिया ज्वाइंट सेल ऑन रिसर्च एंड इनोवेशन फॉर वाटर के तहत शुरू की जा रही है और 2012-17 की अवधि की सरस्वती परियोजना का उन्नत रूप है। यूरोपीय संघ अपनी ‘हॉराइजन 2020’ कार्यक्रम के तहत इस परियोजना का वित्त पोषण कर रहा है।
  • यह परियोजना बहुसंस्थागत है जिसका नेतृत्व आईआईटी खड़गपुर कर रहा है। इसमें बोकु यूरोपीय साझीदार है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *