- केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान और पर्यावरण एवं वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 14 जनवरी 2019 को नई दिल्ली में विशेष मौसम सेवाओं (special weather services) का शुभारंभ किया।
- कुंभ मेला 2019 का आयोजन प्रयागराज में जनवरी-मार्च 2019 के दौरान किया जा रहा है।
- प्रचलित वातावरण की जानकारी देने तथा अगले तीन दिन के मौसम का पूर्वानुमान व्यक्त करने के लिए प्रयागराज में 4 अलग-अलग स्थानों पर स्वचालित मौसम केन्द्रों (Automatic Weather stations: AWS) की स्थापना की गई है और उन्हें प्रचालित कर दिया गया है। इसके अलावा एक मोबाइल वैन (एडब्ल्यूएस) को भी प्रचालित किया गया है।
- “वास्तविक समय में स्थान विशेष से संबंधित मौसम की जानकारी न केवल स्थानीय और राज्य प्रशासन के लिए पूरे आयोजन के कुशल प्रबंधन में काफी मददगार साबित होगी, बल्कि मौसम की नवीनतम जानकारी मिलने से श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी।
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने इसके अलावा “कुंभ मेला वेदर सर्विस” नाम से एक मोबाइल एप्लिकेशन का भी शुभारंभ किया। इस मोबाइल एप्लीकेशन को उपरोक्त चारों स्थलों में अवलोकित मौसम की ताजा जानकारी (तापमान, आर्द्रता, वर्षा और हवाओं) को प्रसारित करने के लिए विकसित किया गया है। इसके अलावा, यह मोबाइल ऐप प्रयागराज के लिए अगले 3 दिन के मौसम का पूर्वानुमान और किसी भी तरह की चेतावनी भी उपलब्ध करायेगा। यह मोबाइल ऐप गूगल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा।
- ये अवलोकन स्थल 5-10 किलोमीटर के दायरे में चारों दिशाओं में स्थापित किए गये हैं जिनमें: (i) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, (ii) दिल्ली पब्लिक स्कूल, (iii) जी.बी. पंत इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस और (iv) सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (एसएचयूएटीएस) शामिल हैं।