सीएसआईआर द्वारा हरित पटाखों का विकास


वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् ने वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए हरित पटाखों ( green firecrackers ) का विकास किया है।
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री हर्षवर्धन ने सीएसआईआर द्वारा विकसित इन पटाखों को 5 अक्टूबर, 2019 को नई दिल्ली में प्रदर्शित किया।
यह हरित पटाखे उपभोक्ताओं एवं विक्रेताओं के लिए बाजार में उपलब्ध हो गया है।
ये पटोख सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के परिप्रेक्ष्य में विकसित किए गए हैं।

यहां हिंदी में पोस्ट की गई सामग्रियों को ‘ https://blog.madguy.co/hindi/ ’ नामक वेबसाइट पर सीधे कॉपी कर डाली जा रही है। Please beware of blog.madguy.co frauds.


सीएसआईआर-नीरी (CSIR-NEERI) में नया हरित पटाखों के उत्सर्जन परीक्षण हेतु केंद्र स्थापित किए गए हैं।
इसी तरह सिवकासी में कच्चा माल घटक विश्लेषण ( Raw Materials Compositional Analysis: RACE ) केंद्र स्थापित किये गए हैं। यहां विनिर्माता हरित पटाखों में इस्तेमाल किए जाने वाले सामग्रियों का परीक्षण करवा सकते हैं।
उपर्युक्त हरित पटाखों के विकास के लिए देश के आठ संस्थान एक मंच पर आएं। ये संस्थान हैंः सीएसआईआर-नीरी, सीईईआरआई, आईआईटीआर, आईआईसीटी, एनसीएल, सीईसीआरआई, एनबीआरआई, सीएमईआरआई।
नए पटाखों में पर्टिकुलेट मैटर को 30 प्रतिशत कम किया गया है।
हरित पटाखों को परंपरागत पटाखों से अलग पहचान देने के लिए क्विक रिस्पॉन्स कोड विकसित किया गया है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *