भारत का सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आरोग्यम हेल्थकेयर बिजनेस लोन लॉन्च किया है।
- इस नयी स्कीम के तहत स्वास्थ्य देखभाल में जुटे संपूर्ण सिस्टम जैसे अस्पताल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी लैब, निर्माता, आपूर्तिकर्ता, आयातक, लॉजिस्टिक फर्म इत्यादि को 100 करोड़ रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
- इस लोन को 10 सालों में चुकाया जा सकेगा।
- आरोग्यम लोन या तो विस्तार अथवा आधुनिकीकरण के लिए सावधि ऋण के रूप में या नकद ऋण, बैंक गारंटी/साख पत्र जैसी कार्यशील पूंजी सुविधाओं के रूप में हासिल किया जा सकता है।
- बड़े शहरों में में आरोग्यम के तहत 100 करोड़ रुपये तक टियर टू और शहरी केंद्रों में 20 करोड़ रुपये तक और टियर 2 से टियर 6 केंद्रों में 10 करोड़ रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।