आरबीआई रिटेल डायरेक्‍ट सुविधा शुरू करने की घोषणा

रिजर्व बैंक ने आरबीआई रिटेल डायरेक्‍ट सुविधा (Retail Direct Gilt Account) शुरू करने की घोषणा की है। इसके माध्‍यम से कोई निवेशक एक ही स्‍थान पर सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश संबंधी सभी कार्य सुचारू रूप से कर सकता है।

  • इसके अंतर्गत खुदरा निवेशक भी अब रिज़र्व बैंक में रिटेल डायरेक्‍ट गिल्‍ट यानी आरडीजी (RDG) खाता खोल सकते हैं।
  • सरकारी प्रतिभूतियों में खुदरा भागीदारी बढ़ाने के जारी प्रयासों के तहत रिज़र्व बैंक ने इस वर्ष के शुरू में आरबीआई रिटेल डायरेक्‍ट सुविधा (Retail Direct’ facility) की घोषणा की थी।
  • खुदरा निवेशक अब सरकारी प्रतिभूतियों में ऑन लाइन सीधे निवेश कर सकेंगे। आरडीजी खाता इस योजना के लिए विकसित किए गए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से खोला जा सकता है।
  • पैन कार्ड, वैध केवाईसी दस्तावेज, ईमेल आईडी और पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ बचत खाताधारक यह खाता खोल सकते हैं। विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश के पात्र अनिवासी खुदरा निवेशक भी इस योजना में शामिल हो सकते हैं।
  • आरडीजी खाता एकल या संयुक्त रूप से आवश्यक मानदंडों को पूरा करने वाले अन्य खुदरा निवेशक के साथ खोला जा सकता है। रिज़र्व बैंक ने कहा है योजना आरंभ होने की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *