जबलपुर में 18 जून को झंडा सत्याग्रह कार्यक्रम मनाया गया। संस्कृति मंत्रालय एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि थे।
- गांधी भवन में केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने झंडारोहण कर अतीत के गौरवशाली पलो की यादें ताजा करते हुए ध्वजारोहण किया, जहां 92 वर्ष पूर्व अमर शहीदों ने जांबाजी के साथ टाउन हॉल में सबसे पहले झंडा फहराया था। कार्यक्रम के दौरान सत्याग्रहियों के परिवारों को सम्मानित किया गया ।
- अभिलेखों के अनुसार झण्डा सत्याग्रह की रूपरेखा वर्ष 1922 में जबलपुर के टाऊन हाल में हुई बैठक में तैयार हुई थी। बस फिर क्या था, ब्रिटिश हुकूमत के आदेशों और सख्ती को दरकिनार करते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती के बाबजूद जबलपुर के जांबाज़ अमर शहीदों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर विक्टोरिया टाऊन हाल में झण्डा फहरा दिया था।
- जबलपुर में झण्डा फहराने की ख़बर देश मे आग की तरह फैल गई और फिर देश भर में जगह जगह झंडा फहराए जाने लगे।