‘9 बजे 9 मिनट’ के दौरान बिजली मांग में 32000 मेगावाट की कमी

केंद्रीय विद्युत मंत्री श्री आर.के. सिंह के अनुसार कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रव्यापी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए बत्तियां बंद कर प्रकाश करने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान ‘9 बजे 9 मिनट’ (‘9 baje 9 minute’) को 5 अप्रैल 2020 को व्यापक जनसर्मथन मिला।

एक ट्वीट में श्री सिंह ने कहा कि बत्तियां बंद किए जाने के दौरान बिजली की मांग 2049 बजे (8.49 PM) से 2109 बजे (9.09 PM) के बीच 117300 मेगावाट से घटकर 85300 मेगावाट हो गई थी। इस तरह से कुछ ही मिनटों में बिजली की मांग में 32000 मेगावाट की कमी आई, लेकिन इसके फौरन बाद फिर मांग बढ़ने लगी। इस दौरान बिजली की आवृत्ति और वोल्टेज को 49.7 से 50. 26 हर्ट्ज, के बीच सामान्य बैंड के भीतर बनाए रखा गया था। जिसका अर्थ है कि वोल्टेज स्थिर रखा गया था। उनके मुताबिक कुछ मिनटों में बिजली की राष्ट्रीय मांग में 32000 मेगावाट की गिरावट प्रधानमंत्री के आह्वान पर राष्ट्र की एक व्यापक प्रतिक्रिया थी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *