प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 मार्च 2020 को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से नौ बातों का ध्यान रखने का आग्रह किया।
नौ बातों में शामिल हैं: जब तक बहुत जरूरी न हो हम सबको घर से निकलने से बचना चाहिए, साठ साल से अधिक उम्र के लोगों को अगले कुछ सप्ताहों में घर में ही रहना चाहिए, मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू (Janata curfew) लगाने का आह्वान जिसमें आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले लोगों को छोडकर अन्य सभी से घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया, 22 मार्च शाम पांच बजे अपने घरों की बालकनी या दरवाजे पर खडे होकर उन लोगों की सराहना में तालियां बजाकर उनके प्रति आभार व्यक्त करना, अपने घरों में काम करने वाले लोगों, ड्राइवरों और माली जैसे लोगों के प्रति उदारता बरतें और उनके मेहनताने में कोई कटौती न करना, लोगों से घबराहट में खरीदारी न करने का आग्रह शामिल हैं ।
जनता-कर्फ्यू: श्री मोदी ने कहा कि जनता-कर्फ्यू जैसे जन आंदोलन की आज बडी आवश्यकता है क्योंकि इससे प्राप्त अनुभव से हमें भविष्य की चुनौतियों से निपटने की तैयारी करने में भी मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने जनता कर्फ्यू ‘जनता के लिए, जनता के द्वारा’ बताया जिसमें आत्म संयम पर बल है।
कोविड-19 आर्थिक कार्रवाई कार्य बल: कोविड-19 से निबटने के लिए प्रधामनंत्री ने कोविड-19 आर्थिक कार्रवाई कार्य बल ( Economic Response Task Force) के गठन की घोषणा की। यह कार्य बल देश की अर्थव्यवस्था को बढावा देने के तौर-तरीकों का पता लगाएगा।उन्होंने कहा कि सरकार आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। राष्ट्र के नाम अपने आह्वान में प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अफवाहों से सावधान रहने को भी कहा।